Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़बिहार चुनाव 2020party wise live election results for bihar assembly 2020 results can be changed anytime during vote counting very less margin on more than seats

Bihar Election Results:कभी भी पलट सकता है पासा, 100 से अधिक सीटों पर एनडीए-महागठबंधन में मामूली वोटों का अंतर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का पासा कभी भी पलट सकता है। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के समय से ही सस्‍पेंस बना हुआ है कि आखिर बिहार के रण में सिंहासन का हकदार कौन होगा। 15 साल से बिहार पर राज कर...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , पटना Tue, 10 Nov 2020 01:36 PM
share Share

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का पासा कभी भी पलट सकता है। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के समय से ही सस्‍पेंस बना हुआ है कि आखिर बिहार के रण में सिंहासन का हकदार कौन होगा। 15 साल से बिहार पर राज कर रहे नीतीश कुमार या उसके पहले 15 साल राज कर चुके लालू यादव-राबड़ी देवी के लाल तेजस्‍वी यादव। 

243 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है। बिहार में सीटों की कुल संख्या 243 है और बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए। बताया जा रहा है कि करीब 47 सीटों पर 100 वोटों से भी कम का अंतर चल रहा है। 25 सीटों पर 500 से कम का अंतर है, वहीं 29 सीटों पर 500-1000 वोटों का अंतर है। इस बीच चुनाव आयोग ने देर शाम तक मतगणना जारी रहने की सम्‍भावना जताई है। बिहार चुनाव में करीब 4.10 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया है। चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 

एग्जिट पोल के उलट आ रहे रुझान
बिहार चुनाव को लेकर अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन की हार और राजद नीत महागठबंधन की जीत का अनुमान लगाया गया है। नतीजे जब सामने आएंगे, तभी पता चल पाएगा कि एग्जिट पोल कितना सही साबित हो पाया है। हालांकि, रुझानों में काफी उलटेफे देखने को मिल रहा है। कभी महागठबंधन आगे चला जाता है तो कभी एनडीए। हालांकि, अभी एनडीए बहुमत के पार दिख रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें