Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़बिहार चुनाव 2020party wise live election results for bihar assembly 2020 AIMIM won five seats owaisi not gave any clear response on support to tejashwi

बिहार में ओवैसी की पार्टी ने जीतीं 5 सीटें, जानिए तेजस्‍वी को समर्थन के सवाल पर क्‍या बोले AIMIM प्रमुख 

असदुद्दीन औवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार चुनाव में पांच सीटें जीत ली हैं। बिहार में सुबह आठ बजे से 243 सीटों के लिए जारी मतगणना अब भी जारी है। एनडीए और...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , पटना Tue, 10 Nov 2020 10:48 PM
share Share
Follow Us on

असदुद्दीन औवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बिहार चुनाव में पांच सीटें जीत ली हैं। बिहार में सुबह आठ बजे से 243 सीटों के लिए जारी मतगणना अब भी जारी है। एनडीए और महागठबंधन के बीच 'नेक टू नेक' की फाइट हो रही है। आठ-नौ सीटों पर पीछे चल रहा महागठबंधन अब भी बिहार में सरकार बनाने के दावे कर रहा है। ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी ने जरूरत पड़ने पर महागठबंधन को समर्थन पर  मीडिया के सवालों पर गोलमोल जवाब दिया। 

ओवैसी ने कहा कि सभी सीटों के नतीजे सामने आने के बाद वह अपनी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष और अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं से मशविरा करने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला करेंगे।

सीमांचल में 14 प्रत्‍याशी खड़े करने वाले ओवैसी ने कहा कि उनकी लड़ाई सीमांचल को लेकर है। बिहार में आज तक बनी किसी सरकार ने सीमांचल के विकास पर कोई ध्‍यान नहीं दिया। सीमांचल आज भी देश का सबसे ज्‍यादा पिछड़ा हुआ इलाका है। ओवैसी ने कहा कि सीमांचल के विकास और बेहतरी के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी। ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्‍हें बहुत बड़ी संख्‍या में वोट दिए हैं। यह उनके लिए बेहद महत्‍वपूर्ण मौका है। बिहार में संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। हम जनता से किए वादों को हर हाल में पूरा करने की कोशिश करेंगे।

राजद ने अब तक 119 सीट जीतने का किया दावा, सर्टि‍फिकेट न देने का लगाया आरोप

राजद ने ट्वीट कर कहा कि 119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है। नीतीश कुमार सभी अधिकारियों को फ़ोन कर धांधली करवा रहे है। फ़ाइनल रिज़ल्ट आने और बधाई देने के अब अधिकारी अचानक कह रहे है कि आप हार गए है। राजद ने कहा कि ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है। रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है। ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी।

कांग्रेस भी पहुंची चुनाव आयोग के दरवाजे
आरजेडी के बाद कांग्रेस भी चुनाव आयोग के दरवाजे पर पहुंची है। कांग्रेस नेताओं ने भी प्रशासन पर जीते हुए प्रत्‍याशियों को सर्टिफिकेट न देने और धांधली की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें