Hindi Newsबिहार न्यूज़Kankarbagh doctor accused of kidney theft ruckus

कंकड़बाग के  डॉक्टर पर लगा किडनी चोरी का आरोप, हंगामा

कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नम्बर 12 के पास स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर मरीज का किडनी निकालने का आरोप लगा है  जैसे ही यह खबर आसपास के मोहल्ले में फैली लोगों ने अस्पताल के समक्ष जमकर हंगामा...

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 18 Nov 2020 09:14 PM
share Share
Follow Us on

कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नम्बर 12 के पास स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर मरीज का किडनी निकालने का आरोप लगा है  जैसे ही यह खबर आसपास के मोहल्ले में फैली लोगों ने अस्पताल के समक्ष जमकर हंगामा किया और आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की गई बताया जाता है कि बेगूसराय का 18 वर्षीय युवक मोहम्मद मुहाजिर पथरी का ऑपरेशन कराने  उस अस्पताल में गया था। हंगामा कर रहे परिजनों के साथ भाकपा माले नेता रणविजय कुमार ने कहा कि हॉस्पिटल में किडनी निकालने के आरोपी डॉक्टरों की तत्काल गिरफ्तारी हो हंगामा होते देख मोहल्ले की एक अन्य महिला शकुंतला देवी भी वहां पहुंची उसने भी डॉक्टर पर किडनी निकालने का आरोप लगाया हंगामा होते देख डॉक्टर दंपति वहां से निकल गए कंकड़बाग थाने की पुलिस वहां पहुंचकर लोगों को शांत कराया पीड़ित बच्चे को पाटलिपुत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है माले नेता रणविजय ने बताया कि अगर डॉक्टर दंपति की गिरफ्तारी नहीं होगी तो वह अस्पताल के समक्ष धरना देंगे। डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे युवकों ने अस्पताल को सील कर जांच करने की मांग प्रशासन से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें