Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़बिहार चुनाव 2020constituency wise bihar election results 2020 live updates abdul bari defeated in election video viral with sushil modi five years guarantee

सुशील मोदी से 'आप लोगों की तो पांच साल की गारंटी है' कहने वाले अब्‍दुल बारी चुनाव हारे 

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतगणना जारी है। इस बीच केवटी विधानसभा के परिणाम आ गए हैं। इस सीट पर राष्‍ट्रीय जनता जद के कद्दावर नेता अब्‍दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , पटना Tue, 10 Nov 2020 03:00 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतगणना जारी है। इस बीच केवटी विधानसभा के परिणाम आ गए हैं। इस सीट पर राष्‍ट्रीय जनता जद के कद्दावर नेता अब्‍दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) मुरारी मोहन झा 4890 वोटों से विजयी हुए हैं। 

अब्‍दुल बारी पिछले दिनों वायरल हुए अपने एक वीडियो की वजह से अचानक चर्चा में आ गए थे। इस वीडियो में अब्‍दुल बारी, डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी से 'आप लोगों की तो पांच साल की गारंटी है। हम लोगों की कोई गारंटी है?' कहते नज़र आ रहे थे। हालांकि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत एक अनौपचारिक मुलाकात के दौरान हुई थी लेकिन सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में इसकी काफी चर्चा रही। 

उनका यह वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। इस वीडियो में अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मजाक करते दिखते हैं। वह बोल रहे हैं कि आप लोगों की तो अगले पांच साल की गारंटी है, हम लोगों की कोई गारंटी है? सोशल मीडिया पर इसे यह कहते हुए शेयर किया जाने लगा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी कर दी है।

तब अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपनी सफाई में कहा  कि तीन महीने पुराने इस वीडियो का चुनावी माहौल से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस साल बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 3 अगस्त को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में आयोजित किया गया था और यह वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है।

लाइव हिन्दुस्तान' से बातचीत में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि करते हुए कहा था कि यह तीन महीने पुराना वीडियो है और इसका चुनावी माहौल से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, "भले हमारी विचारधारा अलग हो, लेकिन सुशील मोदी छात्र आंदोलन के समय से मेरे मित्र हैं और यह वीडियो दो दोस्तों के बीच निजी बातचीत के दौरान हंसी-मजाक का हिस्सा था। इस तरह की निजी बातों का राजनीतिक इस्तेमाल ओछापन है।" सिद्दीकी ने यह भी कहा कि हम दोनों की बातचीत एमएलसी और एमएलए चुनाव के संदर्भ को लेकर थी कि एमएलसी के लौटने की गांरटी होती है, जबकि एमएलए के चुनाव जीतने को लेकर अनिश्चतता रहती है। गौरतलब है कि सुशील मोदी बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं।  

इस वीडियो में दिख रहे दूसरे किरदार सुशील मोदी ने तब कहा था कि राजद ने चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। तब सुशील मोदी कोरोना संक्रमित होने की वजह से पटना एम्स में भर्ती थे। अस्पताल से ही वीडियो जारी कर सुशील मोदी ने कहा, "पिछले दिनों जब विधानसभा का सत्र ज्ञान भवन में चल रहा था, तो राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक टिप्पणी की और कहा कि मोदी जी, आप लोगों का तो पांच साल के लिए लौटने की गारंटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें