बिहार चुनाव 2020: इन आठ सीटों पर एक हजार से कम वोटों से जीते उम्मीदवार
बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2020 में आठ सीटों पर एक हजार से कम वोटों के अंतर से उम्मीदवारों की हार-जीत हुई। इन सीटों पर उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का सबसे कड़ा मुकाबला हुआ। बरबीघा निर्वाचन क्षेत्र में...
बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2020 में आठ सीटों पर एक हजार से कम वोटों के अंतर से उम्मीदवारों की हार-जीत हुई। इन सीटों पर उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का सबसे कड़ा मुकाबला हुआ। बरबीघा निर्वाचन क्षेत्र में जदयू के सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के गजानन शाही को महज 113 वोटों से हराया, जबकि भोरे निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का फासला मात्र 462 वोटों का रहा।
तो, डेहरी में राजद के फतेबहादुर ने भाजपा के सत्य नारायण सिंह को 464 वोटों से मात दी। चुनाव परिणाम में एक हजार से कम वोटों के अंतर से जीतने वाले विधानसभा क्षेत्रों में बखरी में 717, रामगढ़ में 189, चकाई में 581, मटिहानी में 333 और कुढ़नी में 712 वोटों के अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को चुनाव मैदान में शिकस्त दी।
हिलसा विधानसभा सीट पर जदयू के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया और राजद के अत्रीमुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव के बीच सबसे कम मात्र 12 वोटों का अंतर सामने आया। हालांकि राजद के विरोध के कारण आयोग ने देर रात तक अंतिम चुनाव परिणाम इस सीट का जारी नहीं किया। वहीं, बछवाड़ा में 699 और परबत्ता निर्वाचन क्षेत्र में 951 वोटों के अंतर के कारण जीत-हार के अंतिम निर्णय में देरी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।