Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़बिहार चुनाव 2020bihar Vidhan sabha chunav ke lie PM modi ki Bhagalpur me rally: Corona investigation of 150 people who will be living in public meeting with Prime Minister on stage

बिहार चुनाव: भागलपुर में पीएम मोदी के साथ जनसभा में रहने वाले 150 लोगों की कोरोना जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को हवाई अड्डा परिसर में होने वाली रैली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से तैयारी कर ली है। इसके तहत रैली के वीवीआईपी एरिया से लेकर पीएम के मंच पर मौजूद रहने...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, कार्यालय संवाददाता, Thu, 22 Oct 2020 05:31 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को हवाई अड्डा परिसर में होने वाली रैली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से तैयारी कर ली है। इसके तहत रैली के वीवीआईपी एरिया से लेकर पीएम के मंच पर मौजूद रहने वाले करीब 150 लोगों के बुधवार को कोरोना (आरटीपीसीआर पद्धति) जांच के लिए सैंपल लिए गए। 

पीएम की रैली में ड्यूटी करने वाले 57 पुलिस पदाधिकारी, हवाई अड्डा की सुरक्षा में लगे 15 जवान और एसपीजी के सात जवान भी शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि रैली के आयोजक द्वारा सूची मिलने पर अन्य वीवीआईपी लोगों के आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल गुरुवार को लिए जाएंगे। 

मायागंज अस्पताल में आईसीयू रिजर्व
मायागंज अस्पताल में आठ बेड का दो आईसीयू रिजर्व रखा गया है। इस आईसीयू में अब तक कोई भी कोरोना संक्रमित भर्ती नहीं हुआ है। बावजूद इसे पूरी तरह से सेनिटाइज करा दिया गया है। सिविल सर्जन के निर्देश पर मायागंज अस्पताल प्रशासन द्वारा तीन डॉक्टरों की टीम अल्सा यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेगी। इस टीम में फिजिशियन, सर्जन व एनेस्थेटिक्स के एक-एक डॉक्टर रहेंगे। सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने बताया कि इसके अलावा आईजीआईएमएस पटना से पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आ रही है। यह टीम कॉर्डियक एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेगी।

ब्लड बैंक की टीम गठित, पीएम का रक्त ग्रुप ए पॉजिटिव ब्लड बैंक में रिजर्व
इसके अलावा एमडी पैथोलॉजिस्ट की अगुवाई में ब्लड बैंक की एक टीम रैली स्थल पर मौजूद रहेगी। एसएसपी स्तर से प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव के दो डोनर की व्यवस्था हो चुकी है। इनके सेहत की जांच अगले 24 घंटे में मायागंज अस्पताल में होगी। इसके अलावा दो यूनिट ए पॉजिटिव खून ब्लड बैंक में रिजर्व कर लिया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें