Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़बिहार चुनाव 2020Bihar elections: Four new MLA faces of 4 constituency of Bhagalpur district will be seen in 17th Bihar assembly

बिहार चुनाव: भागलपुर जिले से चार नये चेहरे17वीं विधानसभा में नजर आएंगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीत दर्ज कर भागलपुर जिले से चार नये चेहरे पटना जायेंगे। इस तरह 17वीं बिहार विधानसभा में भागलपुर जिले के चार नये चेहरे नजर आएंगे। सुल्तानगंज सीट पर जदयू प्रत्याशी ललित...

Sunil Abhimanyu भागलपुर। वरीय संवाददाता, Wed, 11 Nov 2020 12:02 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीत दर्ज कर भागलपुर जिले से चार नये चेहरे पटना जायेंगे। इस तरह 17वीं बिहार विधानसभा में भागलपुर जिले के चार नये चेहरे नजर आएंगे। सुल्तानगंज सीट पर जदयू प्रत्याशी ललित नारायण मंडल ने पहली बार चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।

इसके अलावा नाथनगर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी अली अशरफ सिद्दीकी भी पहली बार चुनाव लडकर जीते। कहलगांव विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार यादव ने पहली बार जीत दर्ज की है। हालांकि पवन एक बार निर्दलीय भी चुनाव लड़े थे। लेकिन सफलता नहीं मिली थी। पीरपैंती सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी ललन कुमार ने पहली बार जीत दर्ज है। जिले के चारों नये चेहरे इस बार विधानसभा चुनाव में जीत का पताका फहराया है। अन्य विधानसभा सीटों पर पूराने चेहरों ने जीत दर्ज की है। भागलपुर से अजीत शर्मा तीसरी बार और गोपालपुर से गोपाल मंडल ने चौथी बार जीत दर्ज की है। बिहपुर से भाजपा प्रत्याशी कुमार शैलेन्द्र 2010 में विधायक निर्वाचित हुए थे।  

कांग्रेस के अजीत शर्मा ने कम वोटों के अंतर से भाजपा के रोहित पांडे को हराया
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में पहली बार किसी प्रत्याशी ने एक हजार से भी कम मतों से विजय प्राप्त की है। अजीत शर्मा भी इसके पहले दो बार विधायक रह चुके हैं लेकिन इतने कम मतों के अंतर से वह नहीं जीते थे। इस बार अजीत शर्मा  65 हजार 502 वोट प्राप्त किये और रोहित पांडे ने 64 हजार 389 वोट प्राप्त किये। यानी अजीत शर्मा कुल 1113 वोटों से जीते। 1957 से 2015 तक के चुनावों में सबसे अधिक वोट भी अजीत शर्मा ने हासिल किया है। उन्होंने 2015 में 70 हजार 514 मत प्राप्त किया था। इतना ही नहीं वह दो बार जीत चुके हैं लेकिन दोनों बार जीत में वह दस हजार से अधिक मतों से जीते हैं। 2014 में अजीत शर्मा ने 63753 वोट लाया था और वह नभय चौधरी से 17 हजार 229 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें