बिहार में पिक्चर अभी बाकी है? 47 सीटों पर 100 वोटों से भी कम का अंतर, जानें कैसे कभी भी पलट सकती है बाजी
बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों की तस्वीर दिखने लगी है। रुझानों में बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, मगर पूरी तरह से यह कहना अभी भी जल्दबाजी होगी। बिहार में जिस रफ्तार से अभी...
बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों की तस्वीर दिखने लगी है। रुझानों में बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, मगर पूरी तरह से यह कहना अभी भी जल्दबाजी होगी। बिहार में जिस रफ्तार से अभी तक वोटों की गिनती हुई है और जितनी सीटों पर सौ से भी कम वोटों का अंतर दिख रहा है, उस हिसाब से बाजी कभी भी पलट सकती है। अभी तक के रुझान के मुताबिक, एनडीए 125, महागठबंधन 107, एलजेपी 3 और अन्य 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। लेकिन इसमें बदलाव की प्रबल संभावना है क्योंकि 47 सीटों पर 100 वोटों से कम का अंतर है।
बिहार में नतीजों वाला पिक्चर अभी इसलिए भी बाकी है, क्योंकि 12 बजे तक महज 20 फीसदी वोटों की ही गिनती हुई है। इसके अलावा, बिहार में 25 सीटों पर 500 वोट से कम का अंतर दिख रहा है। इसके अलावा 29 सीटें ऐसी हैं, जहां पर 500-100 वोटों का अंतर है। ऐसे में पूरी संभावना है कि असली नतीजों में कुछ भी उलटफेर हो सकता है। बता दें कि बिहार में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 243 है और 122 जादुई आंकड़ा है।
इसके अलावा, चुनाव आयोग ने जो बयान दिया है, उससे भी एक संकेत मिलता है कि अभी बिहार चुनाव की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हुई है। चुनाव आयोग ने पीसी कर कहा है कि 12 बजे तक 20 फीसदी वोटों की गिनती हुई है और नतीजों के लिए देर शाम का इंतजार करना पड़ सकता है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि अभी तक सिर्फ 20 फीसदी वोटों की गिनती हुई है। 45 फीसदी बूथ ज्यादा है और हर बूथ पर एक ईवीएम होता है। इसलिए 23 से 51 राउंड तक हो सकती है गिनती, जो पहले थोड़ी कम होती थी। आयोग ने कहा कि देर शाम तक आएंगे पूरे नतीजे।
इधर, चुनाव आयोग ने 243 सीटों का जो रुझान जारी किया है, उसके हिसाब से एनडीए बहुमत से आगे निकल गया है। रुझान में एनडीए 125 सीटों पर लीड कर रहा है, जिसमें भाजपा 70 पर और जदयू 48 पर है। वहीं, महागठबंधन 106 सीट पर लीड करता दिख रहा है। रुझान की मानें तो भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अभी जो रुझान आए हैं, उसमें भाजपा 70 सीटों पर है जो पिछले विधानसभा चुनाव से करीब 16 सीटें आगे है।
क्या थे एग्जिट पोल के नतीजे
टाइम्स नाउ-सी वोटर: इस एग्जिट पोल में एनडीए को 110 से 120 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं महागठबंधन को 115-125 सीटें और एलजेपी को 1 सीट।
TV9 भारतवर्ष: टीवी9 भारतवर्ष द्वारा किए गए बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में महागठबंधन को 115-125 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, एनडीए को 110 से 120 सीटें मिल सकती हैं। एलजेपी को 3-5 तो अन्य को 10-15 सीटें मिल सकती है।
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल: एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल में 104-120 सीटें एनडीए को तो वहीं, महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल सकती हैं। एलजेपी 1-3 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती है। वहीं, अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है।
रिपब्लिक-जन की बात: इस एग्जिट पोल में एनडीए को 91-117 और महागठबंधन को 118-138 सीटें दी गई हैं।
आजतक-एक्सिस माई इंडिया: इसने महागठबंधन को 139-161 सीटें और एनडीए को 69-91 सीटें दी हैं।
टूडेज़ चाणक्य: इसमें महागठबंधन को 180 सीटें मिलने का अनुमान है और एनडीए को सिर्फ़ 55 सीटे मिलने का अनुमान बताया गया है।
बिहार चुनाव 2015 के नतीजे
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थी। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू थी। उसे 71 सीटें हासिल हुई थीं। इसके अलावा बीजेपी को 54, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थीं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2015 में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी, मगर बाद में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।