Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़बिहार चुनाव 2020bihar election result 2020 live update rjd bjp jdu and congress seat wise projection jdu poster attack on tejashwi bihar main niish ba boojhal babu

एनडीए को बढ़त का जश्‍न मना रही JDU का तेजस्‍वी पर पोस्‍टर हमला-'बिहार में नीतीश बा, बूझल बबुआ'

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बढ़त का जश्‍न मना रही जेडीयू ने तेजस्‍वी पर पोस्‍टर हमला बोला है। पटना में जेडीयू के दफ्तर में लगे इस पोस्‍टर पर बिहार विधानसभा चुनाव की शुरुआत में...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , पटना Tue, 10 Nov 2020 07:44 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बढ़त का जश्‍न मना रही जेडीयू ने तेजस्‍वी पर पोस्‍टर हमला बोला है। पटना में जेडीयू के दफ्तर में लगे इस पोस्‍टर पर बिहार विधानसभा चुनाव की शुरुआत में हिट हुए गाने, 'बिहार में का बा...' की तर्ज पर लिखा है-'बिहार में का बा...बिहार में नीतीश बा...बूझल बबुआ।'

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सुबह से ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। एनडीए 121 सीटों पर तो महागठबंधन 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। राजद प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। इस बीच दोपहर में  महागठबंधन से भाजपा और जदयू की बढ़त बढ़ी तो दोनों पार्टिंयों के दफ्तरों पर जश्‍न मनने लगा। आतिशबाजी शुरू हो गई। मिठाइयां बंटने लगीं। इसी दौरान जद यू दफ्तर पर यह पोस्‍टर भी नज़र आया जिसमें बिना नाम लिए तेजस्‍वी पर तंज किया गया था। 

3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती पूरी 

चुनाव आयोग के मुताबिक शाम साढ़े 6  बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हो चुकी है। अभी देर रात तक गिनती चलेगी। शाम साढ़े 6 बजे तक एनडीए 123 सीट पर तो महागठबंधन 112 पर आगे चली रही है। रुझानों के अनुसार, बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी बिहार में सीटों के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और 73 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. जबकि राजद दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है, राजद अभी 70 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। महागठबंधन में कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है, जबकि एनडीए में जदयू 50 सीटों के आसपास बढ़त बनाए हुए है।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020

देर रात तक आएंगे नतीजे: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे देर रात तक आएंगे। कोरोना संकट काल में कई सावधानियों के साथ वोटों की गिनती हो रही है, साथ ही काउंटिंग बूथ की संख्या भी करीब 50 फीसदी तक बढ़ी है. कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है. दोपहर ढाई बजे तक करीब 1.34 करोड़ वोट गिने गए, वहीं शाम छह बजे तक तीन करोड़ से ज्यादा की गिनती हो गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें