बिहार में कभी भी और कहीं भी पलट सकती है बाजी? चुनाव आयोग के बयान से मिल रहे संकेत
बिहार में 243 सीटों के रुझान आ गए हैं और इस बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि, यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये सिर्फ रुझान हैं, असली नतीजों में बदलाव भी हो सकता है। इसके संकेत इस बात...
बिहार में 243 सीटों के रुझान आ गए हैं और इस बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि, यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये सिर्फ रुझान हैं, असली नतीजों में बदलाव भी हो सकता है। इसके संकेत इस बात से मिलते हैं कि अभी तक यानी 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोटों की ही गिनती हो पाई है। इसलिए नतीजों में कुछ भी बड़ा-उलटफेर हो सकता है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 12 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोटों को गिना गया है और फाइनल नतीजे आने में शाम के सात बज सकते हैं। बहरहाल, रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और महाठबंधन करीब 106 सीट पर चल रहा है।
बिहार में मुख्य चुनाव अधिकारी एच. श्रीनिवासन ने कहा कि कोरोना काल में इस बार करीब 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़े हैं, जिस वजह से राउंड बढ़े हैं। करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े, अब तक 92 लाख वोट गिने गए हैं। पहले वोटों की गिनती 25-26 राउंड में हुआ करती थी, मगर इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए। इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी।
Around 4.10 crore votes were cast, 92 lakh votes counted so far. Earlier there used to be 25-26 rounds of counting, this time it went up to around 35 rounds. So the counting will continue till late evening: Chief Electoral Officer (CEO) of Bihar, HR Srinivas#BiharElection2020 pic.twitter.com/IP9Tn0ljAi
— ANI (@ANI) November 10, 2020
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि अभी तक (दोपहर 12 बजे तक) सिर्फ 20 फीसदी वोटों की गिनती हुई है। उन्होंने कहा कि 45 परसेंट बूथ ज्यादा है और हर बूथ पर एक ईवीएम होता है। इसलिए 23 से 51 राउंड तक हो सकती है गिनती, जो पहले थोड़ी कम होती थी। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक करीब 99 सीटें ऐसी हैं जहां 2000 से कम वोटों का अंतर है।
इधर, चुनाव आयोग ने 243 सीटों का जो रुझान जारी किया है, उसके हिसाब से एनडीए बहुमत से आगे निकल गया है। रुझान में एनडीए 125 सीटों पर लीड कर रहा है, जिसमें भाजपा 70 पर और जदयू 48 पर है। वहीं, महागठबंधन 106 सीट पर लीड करता दिख रहा है। रुझान की मानें तो भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अभी जो रुझान आए हैं, उसमें भाजपा 70 सीटों पर है जो पिछले विधानसभा चुनाव से करीब 16 सीटें आगे है।
जानें 243 सीटों के रुझान में कौन कितने पर
राजद- 66
कांग्रेस- 23
भाजपा- 73
जदयू- 47
क्या थे एग्जिट पोल के नतीजे
टाइम्स नाउ-सी वोटर: इस एग्जिट पोल में एनडीए को 110 से 120 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं महागठबंधन को 115-125 सीटें और एलजेपी को 1 सीट।
TV9 भारतवर्ष: टीवी9 भारतवर्ष द्वारा किए गए बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में महागठबंधन को 115-125 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, एनडीए को 110 से 120 सीटें मिल सकती हैं। एलजेपी को 3-5 तो अन्य को 10-15 सीटें मिल सकती है।
एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल: एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल में 104-120 सीटें एनडीए को तो वहीं, महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल सकती हैं। एलजेपी 1-3 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती है। वहीं, अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है।
रिपब्लिक-जन की बात: इस एग्जिट पोल में एनडीए को 91-117 और महागठबंधन को 118-138 सीटें दी गई हैं।
आजतक-एक्सिस माई इंडिया: इसने महागठबंधन को 139-161 सीटें और एनडीए को 69-91 सीटें दी हैं।
टूडेज़ चाणक्य: इसमें महागठबंधन को 180 सीटें मिलने का अनुमान है और एनडीए को सिर्फ़ 55 सीटे मिलने का अनुमान बताया गया है।
बिहार चुनाव 2015 के नतीजे
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को सबसे ज्यादा 80 सीटों पर जीत मिली थी। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू थी। उसे 71 सीटें हासिल हुई थीं। इसके अलावा बीजेपी को 54, कांग्रेस को 27, एलजेपी को 2, आरएलएसपी को 2, हम को 1 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें गई थीं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 2015 में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी, मगर बाद में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।