बिहार चुनाव: 50 से ज्यादा सीटों पर करीबी मुकाबला, कभी भी पलट सकता है पासा
बिहार विधानसभा का चुनाव बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। एनडीए ने अपनी जीत मान ली है। दिल्ली से लेकर पटना तक जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लेकिन राजद ने भी हार नहीं मानी है। कहीं कहीं उसके समर्थक...
बिहार विधानसभा का चुनाव बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। एनडीए ने अपनी जीत मान ली है। दिल्ली से लेकर पटना तक जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लेकिन राजद ने भी हार नहीं मानी है। कहीं कहीं उसके समर्थक भी जीत मना रहे हैं। इसके पीछे कारण भी है। चुनाव आयोग के अनुसार 50 सीटें ऐसी हैं जहां पहले और दूसरे स्थान के प्रत्याशियों के बीच वोटों का अंतर बहुत कम है। यहां कभी भी पासा पलट सकता है। वोटों की गिनती भी अभी करीब 30 प्रतिशत बाकी है।
रुझानों में दोपहर से ही एनडीए और महागठबंधन की सीटें करीब करीब स्थिर बनी हुई हैं। एनडीए जहां 123 से 127 के बीच है, वहीं महागठबंधन को 100 से 105 सीटें मिलती दिख रही हैं। दोनों के बीच 15 से 20 सीटों का अंतर दिख रहा है। यानी दस सीटें भी इधर उधर हुईं तो कुछ भी हो सकता है।
चुनाव आयोग के अनुसार चार सीटों पर 200 से कम का अंतर बना हुआ है। 13 सीटों पर यह अंतर 500 से कम का है। 20 सीटें ऐसी हैं जहां पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशी के बीच 1000 से कम का अंतर है। 39 सीटों पर 2000 से कम का अंतर है। यही नहीं, 48 सीटें ऐसी हैं जहां 3000 से कम का अंतर है।
ऐसे में किसी भी राउंड में दूसरे नंबर का प्रत्याशी पहले और पहले नंबर वाला दूसरे नंबर पर आ सकता है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे तक दो करोड़ 60 लाख वोट ही गिने जा सके थे। जबकि 4 करोड़ 15 लाख वोट डाले गए हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में वोटों की गिनती अभी बाकी है। बिहार में 243 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।