ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ा ऐक्शन; करोड़ों की याबा टैबलेट और हेरोइन जब्त, 4 गिरफ्तार
- रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों में से एक त्रिपुरा का रहने वाला है जबकि अन्य तीन करीमगंज जिले के रहने वाले हैं।
असम में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने करीमगंज पुलिस के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान करीमगंज जिले में 115 करोड़ रुपये मूल्य की 3.5 लाख याबा टैबलेट और 1.3 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई। असम एसटीएफ के आईजी पार्थसारथी महंत ने कहा कि यह खेप पड़ोसी राज्य से लाई जा रही थी, जिसे देश के भीतर भेजने का प्रयास था। उन्होंने कहा, 'इन नशीले पदार्थों की कीमत उस वक्त बढ़ जाती है, जब वे अपने गंतव्य तक पहुंचा दिए जाते हैं। खास बात यह भी है कि इस बार ड्रग तस्करों ने अलग तरीका अपनाया। वे जिस ट्रक से यात्रा कर रहे थे, उसके गियर-बॉक्स के अंदर ड्रग्स से भरे पैकेट रखे गए थे।'
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों में से एक त्रिपुरा का रहने वाला है जबकि अन्य तीन करीमगंज जिले के रहने वाले हैं। आईजी महंत ने कहा, 'ट्रक एक अन्य ड्रग तस्कर के नाम पर रजिस्टर्ड है जो फिलहाल जेल में बंद है। ऐसे में उसका एक करीबी सहयोगी इस गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था। उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।'
जांच में मिले कुछ सौ साबुन के डिब्बे
करीमगंज पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे करीमगंज पुलिस स्टेशन के तहत पुवामारा इलाके के पास अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा, 'हमने बाईपास पर संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान उसके गियर-बॉक्स के अंदर कुछ सौ साबुन के डिब्बे मिले। नारकोटिक्स एक्सपर्ट्स ने साफ किया कि उन डिब्बों में भरे पदार्थ याबा टैबलेट और हेरोइन हैं।' गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नोइमुल हक, फुजैल अहमद, अतीकुर रहमान और जगजीत देब बर्मा के तौर पर हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।