सर्दी में मेथी पुलाव का जवाब नहीं, यहां पढ़े रेसिपी
सामग्री बासमती चावल-1 कप मेथी पत्ता- 1 कप हरी मिर्च- 2 नमक- स्वादानुसार पानी- 2 1/2 कप प्याज- 1 काली मिर्च पाउडर- 1/4...
सामग्री
- बासमती चावल-1 कप
- मेथी पत्ता- 1 कप
- हरी मिर्च- 2
- नमक- स्वादानुसार
- पानी- 2 1/2 कप
- प्याज- 1
- काली मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच
- तेल- 2 चम्मच
- जीरा- 1 चम्मच
- सौंफ- 1/2 चम्मच
विधि
प्याज को बारीक काट लें और चावल को दो बार धोकर पंद्रह मिनट के लिए पानी में भिगोएं। पैन में तेल गम करें और उसमें जीरा व सौंफ डालें। बारीक कटा प्याज डालें और चुटकी भर नमक डालें। प्याज के सुनहरा होने तक पकाएं। मेथी को दो बार धोने के बाद पैन में डालें। चुटकी भर नमक और हल्दी डालकर मेथी को तीन से चार मिनट तक पकाएं। चावल को पानी से निकालकर पैन में डालें और एक-दो मिनट भूनें। पैन में पानी और नमक डालें और मिलाएं। तेज आंच पर पानी के सूखने तक चावल को पकाएं। अब आंच धीमी करें और उसमें काली मिर्च पाउडर डालकर हल्के हाथों से मिलाएं। अब धीमी आंच पर चावल को दस से पंद्रह मिनट तक पकाएं। चावल को बहुत ज्यादा मिलाने की गलती न करें। जब चावल पूरी तरह से पक जाए तो गैस ऑफ करें और मेथी पुलाव को अपने मनपसंद रायते के साथ सर्व करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।