नए सीजन की खरीदारी होगी बजट में, पढ़ें ये टिप्स
सबसे पहले अपनी जरूरत और आर्थिक स्थिति के अनुरूप बजट बनाएं। यह पांच हजार भी हो सकता है और 25 हजार भी। सामने चाहे कितने भी ऑफर क्यों न नजर आएं, बजट से बाहर निकलकर खरीदारी बिल्कुल न करें। उन...
हिन्दुस्तान फीचर टीम नई दिल्लीFri, 2 Feb 2018 03:09 PM
- सबसे पहले अपनी जरूरत और आर्थिक स्थिति के अनुरूप बजट बनाएं। यह पांच हजार भी हो सकता है और 25 हजार भी। सामने चाहे कितने भी ऑफर क्यों न नजर आएं, बजट से बाहर निकलकर खरीदारी बिल्कुल न करें।
- उन सामानों की लिस्ट बनाएं जिनकी आपको वाकई में जरूरत है। दुकान से या ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले सारे विकल्पों और ऑफर्स को अच्छी तरह से देख लें। कोई ऐसी चीज खरीदकर अपना बजट न बिगाड़ें, जिसके बारे में बाद में सोचकर आपको अफसोस हो।
- ऑफर के झांसे में पड़कर कभी भी खरीदारी न करें। ऑफर हमेशा ग्राहकों को झांसे में डालने के लिए दिए जाते हैं। कीमत की तुलना करें और फिर खरीदारी करें।
- घर की सजावट से जुडे़ सामानों की खरीदारी करते समय खास सतर्कता बरतें। नए सीजन की शुरुआत में इस तरह के सामान की कीमत आमतौर पर बढ़ा दी जाती है। सीजन से संबंधित होम डेकोर सामान पर बहुत ज्यादा खर्च करने से बचें। कुछ माह बाद आप यही सामान कम कीमत पर खरीद पाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।