कई दिनों तक बरकरार रहेगा वैक्सिंग का असर, करें ये उपाय

वैक्सिंग से जुड़ी कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप इसका असर लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं बालों की ग्रोथ पूरी हो वैक्सिंग करवाते समय इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि आपको जिस जगह की...

हिन्दुस्तान फीचर टीम नई दिल्लीFri, 2 Feb 2018 03:11 PM
share Share
Follow Us on

वैक्सिंग से जुड़ी कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप इसका असर लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं

बालों की ग्रोथ पूरी हो

वैक्सिंग करवाते समय इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि आपको जिस जगह की वैक्सिंग करवानी है, वहां पर बालों की ग्रोथ पूरी  हो। वैक्सिंग में छोटे-छोटे बाल पूरी तरह जड़ से नहीं निकल पाते हैं, जिसकी वजह से वैक्सिंग करवाने के कुछ ही दिनों बाद बाल निकलने शुरू हो जाते हैं और त्वचा खुरदुरी लगने लगती है। वैक्सिंग के प्रभाव को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए पूरी ग्रोथ का इंतजार करें। ऐसा करने से बाल  बीच में से ही टूटने की जगह जड़ से निकलेंगे और आप लंबे समय तक अनचाहे बालों से मुक्त रहेंगी।

स्क्रब करें वैक्सिंग से पहले

अकसर त्वचा के ऊपर मृत त्वचा की परत जम जाती है, जिसकी वजह से हाथ-पैरों के बालों की ग्रोथ ठीक तरह से नहीं हो पाती है। ऐसे में वैक्सिंग के वक्त बाल जड़ से नहीं निकल पाते हैं। अगर आप वैक्सिंग के प्रभाव को लंबे समय तक बनाए रखना चाहती हैं और साफ-सुथरी मुलायम त्वचा चाहती हैं, तो फिर वैक्सिंग करवाने से पहले त्वचा को स्क्रब करें। इससे मृत त्वचा निकल जाएगी और वैक्सिंग कराते समय वैक्स के साथ सारे बाल आराम से निकल जाएंगे। यह कतई जरूरी नहीं है कि आप अपनी त्वचा की सफाई केवल वैक्सिंग से पहले ही करें। हर दिन संभव न हो, तो सप्ताह में कम-से-कम दो बार त्वचा को स्क्रब जरूर करें। आप स्क्रब घर पर भी बना सकती हैं। घर पर स्क्रब बनाने के लिए चोकर, जई का आटा या फिर बेसन का इस्तेमाल करें।

रेजर के इस्तेमाल से करें परहेज

आपको वैक्सिंग करवाए हुए पंद्रह दिन ही हुए हैं और आपके हाथ-पैरों पर बाल आ गए हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए रेजर या हेयर रिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल करने से परहेज करें। इनके इस्तेमाल से आपके बालों की ग्रोथ पूरी तरह से नहीं हो पाएगी। इसका परिणाम यह होगा कि वैक्सिंग करवाने के बाद आपको वैसा प्रभाव नजर नहीं आएगा जैसा आप चाहती हैं। इसके अलावा रेजर और हेयर रिमूविंग क्रीम के प्रयोग से बालों की ग्रोथ भी बढ़ जाती है और वो कड़े हो जाते हैं। इन बालों की वजह से वैक्सिंग करवाते वक्त दर्द भी ज्यादा होता है।

मॉइस्चराइजर रोज करें इस्तेमाल

त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए और उसे पोषण देने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप नियमित तौर पर मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे आपकी त्वचा मुलायम और सेहतमंद बनेगी। मुलायम त्वचा पर वैक्सिंग का मनचाहा परिणाम नजर आता है। सच तो यह है कि रूखी-सूखी त्वचा पर वैक्सिंग करवाते समय बाल जड़ों से बाहर आने की जगह बीच से ही टूट जाते हैं, जिसकी वजह से वैक्सिंग के थोड़े समय बाद से ही ग्रोथ होने लगती है। इससे बचने के लिए त्वचा पर नियमित रूप से मॉइस्चराइजर लगाएं और स्क्रब का इस्तेमाल करें। वैक्सिंग के बाद भी त्वचा को स्क्रब करने के बाद उस पर अच्छी किस्म का मॉइस्चराइजर लगाएं।

वैक्सिंग करवाएं नियमित

आप चाहे इस बात को मानें या मानें, लेकिन है यह पूरी तरह से सच। नियमित अंतराल पर वैक्सिंग करवाते रहने से धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ कम हो जाती है और कुछ समय बाद आपको वैक्सिंग और शेविंग के झंझट से छुटकारा मिल जाता है। इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी त्वचा से अनचाहे बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूविंग क्रीम या रेजर के इस्तेमाल की बजाय नियमित वैक्सिंग ही करवाएं। नियमित वैक्सिंग से आपकी त्वचा न सिर्फ रेशम जैसी मुलायम रहेगी, बल्कि सेहतमंद भी रहेगी।


  •  वैक्सिंग करवाने से पहले साबुन से नहाकर जाएं और अपनी त्वचा पर क्रीम या मॉस्चराइजर ना लगाएं। इससे वैक्सिंग करने में आसानी होती है।

  • अपनी त्वचा से मृत परत को हटाने के लिए हाथ-पैरों की स्क्रबिंग करने के बाद ही वैक्सिंग के लिए पार्लर जाएं।

  •  अगर आपकी त्वचा पर वैक्सिंग के बाद दाने निकल आए हैं, तो उस पर बर्फ रगड़ें या फिर उसे ठंडे पानी से धो लें।

  •  वैक्सिंग के लिए कपड़े का इस्तेमाल करने की बजाय वैक्स स्ट्रिप का इस्तेमाल करें।

  • वैक्सिंग करवाने के एकदम बाद ज्यादा कसे हुए कपड़े ना पहनें।

(ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी सिंह से बातचीत पर आधारित)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें