Hindi Newsअनोखी न्यूज़ब्यूटीeasy tips to keep the jewellery glittering

गहनों की चमक हमेशा रहेगी बरकरार इन टिप्स से

गहनों को रखें संभालकर अगर आपकी आदत ज्वेलरी को इस्तेमाल के बाद कहीं भी रख देने की  है, तो अपनी इस आदत पर रोक लगाइए। गहनों के साथ गहनों के बॉक्स को भी संभालकर रखिए, ताकि इस्तेमाल करने के बाद आप...

हिन्दुस्तान फीचर टीम नई दिल्लीTue, 23 Jan 2018 03:06 PM
share Share

गहनों को रखें संभालकर

अगर आपकी आदत ज्वेलरी को इस्तेमाल के बाद कहीं भी रख देने की  है, तो अपनी इस आदत पर रोक लगाइए। गहनों के साथ गहनों के बॉक्स को भी संभालकर रखिए, ताकि इस्तेमाल करने के बाद आप उन्हें किसी पाउच में एक साथ रखने की जगह ज्वेलरी बॉक्स में रख सकें। अगर आप सभी गहनों को एक साथ रख देती हैं, तो जो गहने नाजुक होते हैं उनके टूटने का डर रहता है। अगर आप हीरे और रूबी के गहनों के साथ मोती के गहने भी रख देंगी, तो हीरे और रूबी से रगड़ने की वजह से मोती के गहनों पर निशान पड़ जाएंगे, साथ ही धीरे-धीरे उनकी चमक भी खत्म हो जाएगी। अगर आपके गहनों का बॉक्स खो गया है, तो सभी गहनों को एक साथ रखने की बजाय अलग-अलग गहनों को टिशू पेपर में रखकर कपड़े के छोटे-छोटे अलग-अलग पाउच में रखें। इससे आपके गहने सुरक्षित रहेंगे।

बनी रहेगी गहनों की चमक

नियमित रूप से इस्तेमाल होने वाली गहनों की चमक ज्लदी कम होने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि धूल-मिट्टी और पसीने के कारण ज्वेलरी के ऊपर गंदगी की परत इकट्ठा होने लगती है। नियमित रूप से आप जिन गहनों को पहनती हैं, उनकी सफाई भी बीच-बीच में करती रहें। गहनों में चमक जितनी ज्यादा होगी, आपका साथ भी वो उतना ही ज्यादा देंगे।

सावधानियां

  • साबुन वाले गुनगुने पानी में गहनों को कुछ देर तक भिगोने के बाद मुलायम ब्रश से उन्हें धीरे-धीरे साफ कर लें। साफ और मुलायम सूती कपड़े में लपेटकर थोड़ी देर के लिए रख दें। सूखने के बाद ज्वेलरी बॉक्स में रखें।
  • गहनों की सफाई के लिए आप अमोनिया युक्त क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन गहनों की सफाई करते समय ऐसी चीजों का इस्तेमाल न करें, जिसमें क्लोरीन हो। क्लोरीन के इस्तेमाल से सोने-चांदी की ज्वेलरी को नुकसान पहुंचेगा।
  • साल में एक बार गहनों की सुनार से जांच जरूर करवाएं। खासकर उन गहनों की, जिन्हें आप नियमित तौर पर नहीं पहनती हैं। अगर कोई नग ढीला हो गया हो, तो उसे कसवा लें और गहनों पर पॉलिश करवा लें। वे नए दिखेंगे।
  • अंगूठी, चूड़ी और ब्रेसलेट जैसे गहनों का ध्यान न रखा जाए, तो इनमें जल्दी ही गंदगी भर जाती है। सफाई करते समय या खाना बनाते समय इन्हें उतार दें। खासतौर से आटा गूंदते वक्त अंगूठी खोल लें, वर्ना अंगूठी के बीच में आटा इकट्ठा हो जाएगा और उसकी चमक कम हो जाएगी।
  • कभी भी सारे गहनों को एक साथ अपने हैंडबैग में न रखें, इन्हें  अलग-अलग पाउच में रखें।
  • परफ्यूम से सोने और रोडियम की पॉलिश वाले गहने काले पड़ जाते हैं, इसलिए परफ्यूम लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो गहनों पर ना पड़े।
  • मंगलसूत्र, चेन, ब्रेसलेट जैसे उलझने वाले गहनों को एक साथ  न रखें। एक-दूसरे से उलझने की वजह से ये टूट जाते हैं।
  • गहनों को बहुत ज्यादा पॉलिश न करवाएं। ज्यादा पॉलिशिंग से ये कमजोर पड़ जाते हैं। चांदी के गहनों को नियमित अंतराल पर साबुन या
  • टूथ पाउडर से साफ करें।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें